लापरवाही छिपाने के लिए दुकानदारों ने ग्राहक की कार खुद निकलवाई बाहर
जालंधर। बर्ल्टन पार्क में पटाखा मार्केट के अंदर पानी के टैंकर के पास खोदे गड्डे में ग्राहक की कार गिर गई। करीब एक घंटे की मशक्त के बाद कार को फायर ब्रिगेड ने टोचन डालकर बाहर निकाला। जब पटाखा मार्केट के दुकानदारों की लापरवाही सामने आने लगी तो खुद फायर ब्रिगेड को बुलाया और कार के अंदर बैठ कर किसी तरह से बाहर निकालने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार खिंगरा गेट के तीन युवक कार में सवार होकर बर्ल्टन पार्क में पटाखा खरीदने के लिए आए थे। जब उन्होंने अपनी कार को पार्क करना चाहा तो उन्हें पता ही नहीं चला कि आगे तीन से चार फुट गहरा गड्डा है। जिसमें उनकी कार फंस गई और कार का बंपर तक टूट गया।
मौके पर मौजूद ग्राहकों ने कहा कि किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ है। लेकिन दुकानदारों को चाहिए कि अगर उन्होंने पानी के टैंकर के लिए मामूली गड्डा भी खुदवाया है तो उसे किसी तरह से साइड से कवर करवाया जाए ताकि आने जाने वालों को पता लग सके। दुकानदारों ने ग्राहक को ये भी बताया कि पहले ये गड्डा इतना गहरा नहीं था लेकिन पानी गिरने के बाद गहरा होता गया। वहीं दुकानदार इस बात से कतराते रहे कि ये उनके द्वारा खोदा गया था।