very next day Bobby Deol did a lot of game changer work : 450 करोड़ के बजट में तैयार हुई राम चरण की फिल्म गेम चेंजर 4 दिनों बाद भी भारत से 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। इसी दिन सोनू सूद की फतेह भी आई थी। पिक्चर में काम तो अच्छा था पर लोगों ने इसे पहले ही दिन से रिजेक्ट कर दिया। वीकेंड पर मामला फिर भी ठीक था। पहले मंडे टेस्ट में तो सोनू बुरी तरह फेल हो गए हैं। इन दोनों फिल्मों के ऊपर बॉबी देओल ने बाजी मार ली है। 12 जनवरी को रिलीज हुई डाकू महाराज ने 2 दिनों में ही सबका गेम ओवर कर दिया।
‘गेम चेंजर’ की चौथे दिन की इतनी कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आई है। फिल्म ने भारत से टोटल 96.11 करोड़ का कारोबार कर लिया है। सिर्फ चौथे दिन फिल्म ने कुल 7.61 करोड़ का कलेक्शन किया है। सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु से हुई है जहां से फिल्म ने 5.12 करोड़ कमाए हैं। वहीं तमिल से 0.66 करोड़ और हिंदी से 1.83 करोड़ छापे हैं। पहले ही दिन फिल्म ने 51 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। वहीं, दूसरे दिन कलेक्शन 21.6 करोड़ तक रह गया। तीसरे दिन 15.9 करोड़ और चौथे दिन 7.61 करोड़ का बिजनेस हुआ है।
‘डाकू महाराज’ ने दो दिनों में उड़ाया गर्दा
नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल की ‘डाकू महाराज’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म पहले ही दिन से तगड़ी कमाई कर रही है। जहां इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25.35 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन यानी मंडे को पिक्चर ने 13.50 करोड़ रुपये छापे हैं। फिल्म ने टोटल 38.85 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। दरअसल फिल्म का बजट 100 करोड़ है, जिसका काफी बजट तो दो दिनों में ही निकल गया है। फिलहाल इस पिक्चर ने हर किसी को काफी इम्प्रेस भी किया है।
सोनू सूद की फतेह का हो गया बुरा हाल
सोनू सूद ने फतेह में शानदार काम किया है। चाहे बात एक्टिंग की हो या फिर डायरेक्शन की। फिल्म में खूब सारा एक्शन देखने को मिला है, जो फैन्स इस वक्त देखना पसंद कर रहे हैं। बावजूद इसके सोनू सूद की फिल्म को पूरी तरह से नकार दिया गया है। फिल्म का मंडे को डिब्बा गोल हो गया। पिक्चर ने बस 0.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं फतेह ने भारत से टोटल 7.60 करोड़ की कमाई कर ली है।