तमिलनाडु के विरुधुनगर में बुधवार को एक निजी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पिछले चार महीनों में यह इस तरह की चौथी घटना है। मृतकों की पहचान पुलकुट्टी (45) और कार्तिक (35) के रूप में हुई है।
फिलहाल दमकलकर्मी और बचावकर्मी आग बुझाने और इलाके को सुरक्षित करने के प्रयास में लगे हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। वहीं इस घटना के बाद आसमान में काले धुंए का गुबार छा गया।
इससे पहले भी हो चुके कई विस्फोट
यह पहली ऐसी घटना नहीं है। पिछले महीने विरुधुनगर इलाके में भी इसी तरह का धमाका हुआ था जिसमें दो लोगों की जान चली गई थी। जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना पर शोक व्यक्त करते हुए तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को 3 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की थी।
इससे पहले 29 जून को विरुधुनगर में इसी तरह की एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई थी। 9 मई को शिवकाशी में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में करीब आठ लोगों की मौत हो गई थी।