फिरोजपुर कैंट में 12 गोवंश के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बेसहारा गायों को काटने के लिए एक ट्रक में भरकर और उसके आगे किणुओं के क्रेट लगाकर लेजा रहे थे। पुलिस को इसकी जानकारी मुद्दई महंत गरीबदास जो गौ रक्षा दल के जनरल सेक्रेटरी ने दी।
नाकाबंदी कर ट्रक पकड़ा
इंस्पेक्टर तरलोक सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मुद्दई महंत गरीबदास गौ रक्षा दल के सेक्रेटरी ने फाजिल्का से पठानकोट के लोगों ने मिलकर बेसहारा गायों को काटने के लिए जम्मू कश्मीर नंबर के एक ट्रक में भर कर और उसके आगे किणुओं के क्रेट लगाकर लेजा रहे थे। जिसके बाद कैंट पुलिस ने तुरंत ही एक नाकाबंदी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं, दी पंजाब प्रोहिबिशन ऑफ काओ स्लॉटरिंग एक्ट 1995 और दी प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी एनिमल्स एक्ट 1960 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।