आर्मेनिया में एक पंजाबी युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। युवक की पहचान 20 साल के गुरबाज सिंह के रूप में हुई है। जवान बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरबाज सिंह अपने अच्छे भविष्य और परिवार के पालन-पोषण के लिए 7 महीने पहले आर्मेनिया गया था । लेकिन दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।
रोजी-रोटी के लिए सिंगापुर गए पंजाबी युवक की मौत
वहीं बीते दिन तरनतारन में 33 साल के जसबीर सिंह की सिंगापुर में मौत हो गई थी। मृतक अपने पीछे पत्नी और 2 बच्चे छोड़ गया है। जसबीर सिंह के परिवार ने बताया कि वह रोजी रोटी के लिए सिंगापुर गया था, जहां कथित तौर पर एक व्यक्ति ने उन्हें नहर में धक्का दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। परिवार ने बताया कि सिंगापुर पुलिस ने उन्हें धक्का देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।