फिरोजपुर श्री गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब के पास हुए टिर्पल मर्डर केस में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं हत्यारों को पकड़ने के लिए थाना सिटी फिरोजपुर के एसएचओ इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, एसपी इंवेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता मुदईया चरणजीत कौर के मुताबिक जो गुरुद्वारा श्री अकालगढ़ साहिब के पास रहती है ने कहा कि दोपहर करीब 12 बजे वह गरुद्वारा श्री अकालगढ़ साहिब में माथा टेकने के लिए आई थी और जब वह गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकर बाहर खड़ी अपने बच्चों का इंतजार कर रही थी, तो उसका बेटा दिलदीप सिंह, भतीजा अनमोलप्रीत सिंह, भतीजी जसप्रीत कौर, बेटे का दोस्त आकाशदीप सिंह और हरप्रीत सिंह उर्फ़ जैंटी कार में सवार होकर गुरुद्वारा साहिब के पास आ रहे थे।
3 बाइक पर 9 हथियारबंद युवक आए
उन्होंने बताया कि मेन रोड की ओर से 3 बाइक पर 9 हथियारबंद युवक रविंद्र सिंह उर्फ रवि उर्फ सुक्खू पुत्र करनैल सिंह, राजवीर सिंह उर्फ दलेर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, सुखचैन सिंह उर्फ जस्स ज्ञानी पुत्र गब्बर सिंह हलवाई, अक्षय ऊर्फ भाशी पुत्र बलवीर सिंह और गौतम पुत्र चन्नू वासी बस्ती बाग वाली फिरोजपुर शहर तथा प्रिंस पुत्र नामालूम वासी गांव कुंडे और उनके साथ 3अज्ञात युवक (जिनको वह सामने आने पर वह पहचान सकती है) मोटरसाइकिलों पर आए जिन सभी के हाथों में पिस्टल पकड़े हुए थे।
कार को घेरा डाल की फायरिंग
उन्होंने दिलप्रीत की कार को घेरा डाल लिया और सभी ने कार में बैठे हुए पारिवारिक सदस्यों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और इस फायरिंग में उसकी भतीजी जसप्रीत कौर पुत्री कुलदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में फिरोजपुर शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान उसके बेटे दिलदीप सिंह और उसके दोस्त आकाशदीप की भी मौत हो गई। जबकि बाकी घायलों का इलाज चल रहा।