लोकसभा ने सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए 45 सांसदों को सस्पंड किए गए है। वहीं राज्यसभा में 34 सांसदों को सस्पेंड कर दिया दया है। इनमें लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का नाम भी शामिल है। चौधरी के अलावा गौरव गोगोई, कल्याण बनर्जी, ए राजा, दयानिधि मारन, के जय कुमार, अबरूपा पोद्दार, सौगत राय समेत कुल 33 MPs को सस्पेंड किया गया है।
बता दें कि 13 दिसंबर को नई संसद में घुसपैठ हुई थी। जिसमें एक व्यक्ति स्मोक कैन लेकर संसद में कूदा था। जिसका कारण सुरक्षा में चूक है। वहीं इसके बाद 8 सुरक्षा कर्मचारियों को सस्पेंड भी कर दिया गया था।
राज्यसभा से यह सांसद सस्पेंड
राज्यसभा से विपक्ष के जिन 45 सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उनमें प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, अमी याग्निक, नारायण भाई राठवा, शक्ति सिंह गोहिल, रजनी पाटिल, सुखेंदु शेखर, नदिमुल हक, एन. षणमुगम, नसीर हुसैन, फुलोदेवी नेताम, इमरान प्रतापगढ़ी, रणदीप सुरजेवाला, मौसम नूर, समिरुल इस्लाम, रंजीत रंजन, कनिमोझी, फैयाज अमजद, मनोज झा, रामनाथ ठाकुर, अनिल हेगड़े, वंदना चव्हाण, रामगोपाल योदव, जावेद अली खान, जोस के मणि, महुआ मांझी और अजीत कुमार शामिल हैं।