लुधियाना में घर घर राशन स्कीम की शुरूआत करने पहुंचे AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी। पंजाब और चंडीगढ़ समेत 14 सीटों पर 14 से 15 दिनों में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा। इस बार हमने क्लीन स्वीप करना है।
घर-घर राशन की शुरूआत की
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केजरीवाल के साथ मिलकर घर-घर राशन योजना स्कीम की शुरूआत की। सीएम मान ने लोगों के घरों में जाकर आटा बांटा और कहा कि अब लोगों के घरों में खुद ब खुद राशन आया करेगा। सरकार लोगों को अच्छी क्वालिटी का आटा पिसा कर देगी।
दिल्ली तक पहुंचाएंगे पंजाब की डेयरी
सीएम मान ने आगे कहा कि वह पंजाब की डेयरी को दिल्ली तक पहुंचाएंगे। क्योंकि पंजाब में किसानों का दूसरा सबसे बड़ा व्यवसाय डेयरी फॉर्मिंग है। हम वेरका के प्रोडक्ट्स को दिल्ली तक लेकर जाएंगे। इसके बाद दूसरे राज्यों में हम इसे पहुंचाएंगे।
स्कीम में ऐसे राशन मिलेगा
स्कीम में प्रति व्यक्ति को 5 किलोग्राम आटा या गेहूं देने की योजना है। इसके लिए प्रति महीने 72500 टन गेहूं की जरूरत है। वहीं इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है कि कौन से लोग इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं। स्कीम को चरणों में शुरू किया जाएगा। हालांकि, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार यह स्कीम चला चुकी है।