Superstar Sent a Truck full of roses, the Actress Mind Changed : अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी ने एकसाथ कई फिल्मों में काम किया है। उनकी जोड़ी को पर्दे पर सुपरहिट माना जाता था और लोग उनकी फिल्में खूब पसंद भी करते थे। श्रीदेवी उस वक्त फीमेल सुपरस्टार में से एक थीं तो अमिताभ ने सोचा कि उनके साथ एक और फिल्म ‘खुदा गवाह’ बना ली जाए लेकिन श्रीदेवी, अमिताभ बच्चन के साथ किसी कारण इस फिल्म में काम नहीं करना चाहती थीं। तब अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी को मनाने के लिए जो किया उसे देखने के बाद श्रीदेवी का मन बदल गया। चलिए जानते हैं वो किस्सा...
Sridevi : The Eternal Screen Goddess में जिक्र
अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी के इस किस्से का जिक्र Sridevi: The Eternal Screen Goddess में किया गया है। श्रीदेवी की इस फिल्म के गानों को दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था। सरोज खान ने इसी किताब के हवाले से एक बातचीत के दौरान ये पूरा किस्सा बताया था। दोनों ने एक साथ ‘इंकलाब’ और ‘आखिरी रास्ता’ जैसी फिल्म में काम किया था।
जब अमिताभ ने श्रीदेवी के पास भेजा गुलाब का ट्रक
दरअसल 1991 में जब मुकुल आनंद अमिताभ बच्चन के पास फिल्म ‘खुदा गवाह’ की स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि इस फिल्म में श्रीदेवी होंगी लेकिन वो जानते थे कि श्रीदेवी इस फिल्म को करने के लिए कभी राजी नहीं होंगी। अब अमिताभ बच्चन ने एक तरकीब निकाली। श्रीदेवी फिल्म के सेट पर सरोज खान के साथ एक गाने की शूटिंग कर रही थीं। उसी वक्त अमिताभ बच्चन ने गुलाब के फूलों से भरा ट्रक वहां भेज दिया। उस ट्रक को श्रीदेवी के पास खाली किया गया।
तब श्रीदेवी ने इस शर्त पर की थी फिल्म ‘खुदा गवाह’
श्रीदेवी को अमिताभ बच्चन का मनाने का ये तरीका बड़ा पसंद आया लेकिन श्रीदेवी की शर्त थी कि इस फिल्म में वो डबल रोल में नजर आएंगी। उनका कहना था कि वो मां और बेटी दोनों किरदार में नजर आएंगी। उस दौर में पहली बार अमिताभ बच्चन की फिल्म में कोई एक्ट्रेस डबल रोल में नजर आने के बारे में सोच रही थी। तब श्रीदेवी की इस शर्त को मेकर्स ने मान लिया और आखिरकार ‘खुदा गवाह’ बनी और खूब पसंद भी की गई।