सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर पुराना नाम) 11 बजे से डाऊन चल रहा है। जिस कारण पूरी दुनिया के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन दोनों पर ट्वीट्स के बजाय वेलकम टू एक्स लिखा आ रहा है।
70 हजार से अधिक पहुंची शिकायतें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्स का इस्तेमाल न कर पाने की वजह से कंपनी के पास 70 हजार से अधिक शिकायतें पहुंची है। इस समस्या के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह पहली बार नहीं है जब X को आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। इस साल मार्च और जुलाई में डाउनटाइम का सामना करना पड़ा है।
अमेरिका में और इंग्लैंड में 13 हजार बार हो चुका है डाऊन
अमेरिका और इंग्लैंड में एक्स 13,000 से अधिक बार डाऊन हुआ था। यूजर्स ने शिकायत की है कि वे इसे सामान्य रूप से इस्तेमाल करने में असमर्थ थे। यूजर्स लिंक, फोटो और वीडियो ओपन नहीं कर पा रहे हैं। इस रुकावट से हज़ारों लोग प्रभावित हुए और कुछ क्षेत्रों में कई लोगों ने बताया कि वेबसाइट सामान्य से धीमी थी।