दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में सबसे ऊपर अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस का नाम शामिल हो गया है। जिसके बाद एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक एक्स और टेस्ला के मालिक और दिग्गज कारोबारी एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहे।
टेस्ला इंक के शेयरों में 7.2 प्रतिशत की गिरावट के बाद एलन मस्क ने सबसे अमीर शख्स की पोजिशन ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में खो दी है। टेस्ला के शेयरों में गिरावट के कारण मस्क की नेटवर्थ में कमी आई है। आइए बताते हैं उनको किसने पछाड़ा है और दुनिया के सबसे अमीर शख्स का खिताब अपने नाम किया है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार जेफ बेजोस की नेटवर्थ अब 200 बिलियन डॉलर (करीब 16.58 लाख करोड़ रुपए) है, जबकि एलन मस्क की नेटवर्थ 198 बिलियन डॉलर (करीब 16.41 लाख करोड़ रुपए) है। वहीं लुई वितॉ मोएट हेनेसी (LVMH) के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट 197 बिलियन डॉलर (16.33 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
अंबानी और अडाणी की जानें नेटवर्थ
भारत का कोई भी बिलेनियर इस लिस्ट में टॉप टेन में शामिल नहीं है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबनी 115 बिलियन डॉलर(करीब 9.53 लाख करोड़ रुपए) की नटवर्थ के साथ 11वें स्थान पर हैं। वहीं गौतम अडाणी 12वें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 104 बिलियन डॉलर (8.62 लाख करोड़ रुपए) है।
कोरोना में बढ़ी थी बिक्री
टेस्ला के शेयरों में सोमवार(4 मार्च) को गिरावट देखी गई थी। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, शंघाई में उसके कारखाने से शिपमेंट एक साल से ज्यादा समय में सबसे निचले स्तर पर आ गया इस बीच अमेजन कोरोना महामारी की शुरुआत से ही ऑनलाइन बिक्री में अव्वल रहा है।