Shocking Feature Role Out in X : टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक ऐसा फीचर जारी करने वाले हैं जो चौंका सकता है। देश में डिजिटल पेमेंट का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। अभी हमलोग पेमेंट करने के लिए पेटीएम, फोनपे, गूगलपे जैसे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, कंपनी जल्द ही X के पेमेंट फीचर को रोलआउट कर सकती है। इस फीचर के साथ यूजर्स पेमेंट भी कर पाएंगे। इस बात का खुलासा खुद एलन मस्क ने किया है।
पेमेंट फीचर की लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं
उन्होंने एक ब्लॉग में बताया कि जल्द ही एक्स ऐप की मदद से ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे. एक्स सिर्फ माइक्रोब्लागिंग साइट नहीं रह जाएगा बल्कि इस ऐप से कई काम हो सकेंगे. हालांकि मस्क ने एक्स के पेमेंट फीचर की लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है लेकिन जल्द इस फीचर को पूरी दुनिया में लॉन्च किया जाएगा।
सीईओ लिंडा याकारिनो ने भी दिया था हिंट
बीते साल इस नए फीचर का X की सीईओ लिंडा याकारिनो ने संकेत दिए थे कि जल्द ही एक नया फीचर जारी किया जा सकता है। कंपनी जल्द ही पेमेंट फीचर को पेश कर सकती है।
एलन मस्क प्लेटफॉर्म में कर चुके हैं बदलाव
अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से ही एलन मस्क इस एक्स में कई बदलाव कर चुके हैं। ब्लू टिक के लिए यूजर्स से पैसे ले रहे हैं और आधे से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुके हैं।