पंजाब में एक हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आए हैं। यह आंकड़े डायबिटीज के मरीजों को लेकर दिखें। राज्य में मिठाई की बीक्री तेजी से बढ़ रही है जिसके चलते डायबिटीज के मरीज राज्य में बढ़ते जा रहे हैं। आपको बता दें कि डायबिटीज एक खतरनाक बीमारी है। आंकड़ों की यदि बात करें तो हर साल 878.82 करोड़ की लोग मिठाई खा रहे हैं।
15 राज्यों में किया गया सर्वे
कुछ साल पहले इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के द्वारा 15 राज्यों का सर्वे किया गया था। इस सर्वे में पंजाब के करीबन 8.7% लोग डायबिटीज से पीड़ित सामने आए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में करीबन 872 आम आदमी क्लीनिक हैं जिसमें से 72 लाख टेस्टेड हैं। इसमें पता चला है कि 8.5% लोगों को हाई शुगर है। इससे यह भी पता चला है कि पंजाब का हर 9वां व्यक्ति डायबिटीज से जूझ रहा है। इसके अलावा लोग मोटापे से भी जूझ रहे हैं।
2030 तक बढ़ जाएगी लोगों की संख्या
भारत में डायबिटीज से जूझ रहे मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में 2030 तक 9.5 करोड़ से ज्यादा लोग इससे पीड़ित हो सकते हैं। अब तो युवा भी इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। मिठाईयां, फास्ट फूडस खाना, शारीरिक एक्टिविटी न करना और ज्यादा कोल्ड ड्रिंक पीने के कारण इस बीमारी का खतरा बढ़ गया है। वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि समय पर अपनी डाइट और लाइफस्टाइल नहीं बदली गई तो भारत करीबन 2 दशकों तक दुनिया में डायबिटीज की राजधानी बन जाएगा।