पंजाब में बीते कुछ दिनों से दिन साफ हो गए हैं और ठंड भी कम हो गई है। दिन में तेज धूप निकल रही है जिससे स्कूली बच्चों और लोगों को ठंड से राहत मिली है। इसी को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ में स्कूलों का टाइम बदल दिया गया है। अब स्कूल पुराने शेड्यूल के मुताबिक ही खुलेंगे।
यह रहेगी टाइमिंग
चंडीगढ़ में बच्चों को सुबह-सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर स्कूल पहुंचना होगा और 2 बजकर 20 मिनट पर छुट्टी होगी। वहीं टीचर्स को 8 बजे तक स्कूल पहुंचना होगा। तो वहीं उन्हें दोपहर के ढाई बजे तक स्कूल में ही रहना पड़ेगा। डबल शिफ्ट में पढ़ाई करने वाले बच्चों को सवा 1 बजे और दूसरी शिफ्ट में बच्चों की टाइमिंग 12:45 से लेकर शाम 5 बजे तक होगी।
वेस्टर्न डिस्टरबैंस के कारण ठंड घटी
पंजाब में वेस्टर्न डिस्टरबैंस एक्टिव हो चुका है। जिस वजह से ठंड में कमी आई है। हालांकि सुबह-सुबह और रात को ठंड अभी महसूस होती है। पर दोपहर के समय में धूप खिली रहती है जिससे लोगों को राहत मिली है। हालांकि मौसम विभाग ने पंजाब के कुछ इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया हुआ है।