खबरिस्तान नेटवर्क: देश में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रह है। वहीं इसी बीच स्कली बच्चों के लिए खुशखबरी है। दरअसल पटना में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के कारण जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। इस दौरान आज से 30 अप्रैल तक सभी स्कूलों में सुबह 11:45 बजे के बाद किसी भी तरह की पढ़ाई या अन्य गतिविधियों पर रोक रहेगी।
11:45 बजे तक खुले रहेंगे सभी स्कूल
पटना जिला प्रशासन के नए निर्देश के अनुसार सभी स्कूल सुबह 11:45 बजे तक ही खुले रहेंगे। इसके बाद किसी भी परिस्थिति में स्कूल का संचालन नहीं किया जाएगा। वही बतां दे कि छत्तीसगढ़ के बच्चों की गर्मियों की छुट्टीयों का कैलेंडर आ गया है। इस बार छत्तीसगढ़ के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 25 अप्रैल से 15 जून तक रहेगी । स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों को आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार 25 अप्रैल से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी।
22 मई से 4 जून तक बंद रहेंगे स्कूल
इसके साथ ही झारखंड के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 22 मई से शुरू होकर 4 जून तक बंद रहेंगी। बता दें कि पहले ये छुट्टियां 2 जून तक ही थीं , लेकिन भीषण गर्मी और लू को देखते हुए छुट्टियों को दो दिन और बढ़ा दिया गया है।