Scene of Sholay was cut 49 years ago, you will tremble after seeing Gabbar terrifying style : अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर क्लासिक फिल्म 'शोले' पिछले 49 सालों से दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। इसे मेकर्स ने दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया था, जिसे काफी पसंद किया गया। फिल्म के कई यादगार सीन आज भी तालियां और वाहवाही बटोरते हैं लेकिन रिलीज से पहले 'शोले' पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली थी। जीहां, इस फिल्म के कुछ सीन हटा दिए गए थे। इन्हीं में से एक सीन अब दशकों बाद सामने आया है। फिल्म से हटाए गए इस सीन में गब्बर सिंह (अमजद खान) का खौफ देखा जा सकता है। सेंसर बोर्ड ने इस सीन को ज्यादा हिंसा और गब्बर के क्रूर रूप के चलते हटा दिया था।
शोले से डिलीट हुआ था ये सीन
अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुरुआती दिनों में फ्लॉप मानी जाने वाली इस फिल्म को बढ़िया वर्ड ऑफ माउथ ने बॉक्स ऑफिस सक्सेस बनने में मदद की थी। पिक्चर ने जमकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। इतना ही नहीं, जब इस फिल्म को पिछले साल थिएटर्स में दोबारा रिलीज किया गया तो इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ आई थी।
यागदार गाने, डायलॉग्स और सीन
फिल्म में कई यागदार गाने, डायलॉग्स और सीन हैं, जो आज भी ऑडियंस के मन में बसे हुए हैं। हालांकि अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे फिल्म का डिलीटेड सीन बताया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर 'ओल्ड इज गोल्ड' नाम के अकाउंट ने ये तस्वीर शेयर की है। इसमें गब्बर सिंह ने अहमद (सचिन पिलगांवकर) को बालों से पकड़कर खींच रखा है। दोनों के आसपास डाकुओं का झुंड खड़ा है।
हर किरदार हमेशा के लिए यादगार
फिल्म 'शोले' आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। इसका हर किरदार हमेशा के लिए यादगार बन गया। साथ ही इसने कई उपलब्धियां भी अपने नाम कीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी की थी। महज 3 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई 'शोले' ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ की कमाई की थी। IMDb पर इसे 10 में से 8.1 रेटिंग मिली हुई है। आज भी दर्शक इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं।