ख़बरिस्तान नेटवर्क - Regional Transport Authority (RTA) दफ़्तर संगरूर में एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश करते हुये RTA , मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (M. V. I.), दो क्लर्कों, दो एजेंट और प्राईवेट एजेंटों के खि़लाफ़ अपराधिक मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में विजीलैंस ने इस दफ़्तर के दो मुलाजिमों और एक एजेंट गिरफ़्तार भी कर लिया है।
जगतपरीत सिंह एस एस पी ने जानकारी देते बताया कि इस घपले में आर. टी. ए. संगरूर, एम. वी. आई., उनका अमला और प्राईवेट व्यक्तियों की मिलीभुगत सामने आई है, जो राज्य सरकार के निर्धारित नियमों की पालना करने की जगह एक दूसरे के साथ मिलकर अलग-अलग किस्मों के वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने के बदले राज्य में काम कर रहे अलग-अलग एजेंटों से रिश्वतें लेते थे।