ख़बरिस्तान नेटवर्क, पठानकोटः हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते पंजाब-हिमाचल को जोड़ने वाली चक्की नहर में बाढ़ आ गई है। इस बाढ़ ने पूरी तरह तबाही मचा दी।
पंजाब हिमाचल को जोड़ने वाला चक्की दरिया पर बना नैरोगेज रेलवे पुल जो कि अब तेज हो रही बरसात के कारण चक्की दरिया की भेंट चढ़ गया है पहाड़ों में हो रही तेज बारिश के कारण चक्की दरिया पूरे उफान पर है जिसके कारण पंजाब के पठानकोट और हिमाचल के कांगड़ा जोगेंद्रनगर को जोड़ने वाली नैरोगेज रेलवे लाइन जिसके 3pillar कुछ दिन पहले ही अपनी जगह से खिसके गए थे जिसके कारण रेलवे विभाग की ओर से नैरोगेज रेलवे लाइन पर चलने वाली ट्रेन को बंद कर दिया गया था लेकिन अब इसके एक पिलर पूरी था डैमेज और 2 को भी नुकसान होने के कारण रेलवे लाइन हवा में लटक रही है जिसके कारण अब आने वाले ना जाने कितने महीनों तक पंजाब और हिमाचल का रेलवे संपर्क टूटा रहेगा इस बात की पुष्टि अभी विभाग की ओर से नहीं की गई है