लुधियाना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। लुधियाना के जस्सियां रोड पर स्थित गुरनाम नगर में एक पुजारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। जैसे ही लोगों को मौत का पता चला तो पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। हालांकि लोगों ने थाना सलेम टाबरी की पुलिस को बता दिया है और सब इंस्पेक्टर व हैडकांस्टेबल मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मौके को देखते हुए लाश के कब्जे में कर लिया है और पोस्टमार्ट्म के लिए आगे भेज दिया है।
27 साल के प्रवीण कुमार के तौर पर हुई है पहचान
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आधार कार्ड और बाकी दस्तावेज कब्जे में कर लिए हैं। वहीं पुलिस ने मरने वाली की पहचान 27 साल के प्रवीण कुमार पुत्र राजिंदर के तौर पर की है। प्रवीण कुमार हरियाणा के करनाल का रहने वाला था। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी के अनुसार, प्रवीण कुमार का शव इलाके के ऑपरेटर ऑफिस में मिला है।
नहीं पता लगा मौत का कारण
ऑपरेटर ऑफिस के मालिक के अनुसार बीती शाम प्रवीण उनके ऑफिस आया था और आराम करने के लिए वहीं रुक गया। सुबह जब वह ऑफिस में आए तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। ऐसे में उसने दरवाजा खोलने के लिए सीढ़ी लगाई तो देखा कि अंदर टेबल के पास पुजारी का शव पड़ा हुआ था।
जांच के दौरान लोगों ने कहा कि प्रवीण पहले पास ही के मंदिर में पुजारी था। हालांकि अब वह लोगों के घरों में जाकर पूजा- पाठ करता था। जांच अधिकारी का कहना है कि मौत का कारण क्या है यह तो पोस्टपार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।