जालंधर की ग्रामीण पुलिस के हाथ एक कामयाबी लगी है। नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों के अंतर्गत उन्होंने दो अलग-अलग आप्रेशनों में तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इन तीनों के पास से पुलिस ने पांच चोरी के मोटरसाइकिल और 190 नशीली गोलियां बरामद की हैं। गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों की पहचान जगपिंदर सिंह, दीपक कुमार और निखिल बग्गा के तौर पर हुई है। तीनों आरोपी जालंधर के ही रहने वाले हैं।
खुफिया सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार
बात करते हुए सीनियर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पहले ऑप्रेशन में थाना सदर नकोदर की पुलिस टीम ने एसआई के नेतृत्व में और डीएसपी की निगरानी में खास खुफिया सूचना मिलने पर तीनों को ताहली चौक के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास में से चोरी की काले रंग की मोटरसाइकिल मिली है। वहीं पूछताछ के दौरान दो और चोरी की मोटरसाइकिलें बिना रजिस्ट्रेशन प्लेट के मिली हैं।
190 नशीली गोलियां हुई बरामद
दूसरी कार्रवाई में उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर और डीएसपी की निगरानी में अजय कुमार और निखिल बग्गा को नहर के पुल के पास से गिरफ्तार किया। इन दोनों के पास चोरी की स्पलेंडर मोटरसाइकिल और 190 नशीली गोलियां मिली है हालांकि जब कार्रवाई हुई तो फर्जी रजिस्ट्रेशन प्लेट के साथ एक और चोरी का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी मिला।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की अब स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। इसके बाद उन्हें रिमांड में लिया जाएगा ताकि उनसे बाकी लोगों के बारे में पूछा जाए।