रनवे पर खड़े एक प्लेन से स्टाफ कर्मचरी नीचे गिर जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रह है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विमान के दरवाजे से शख्स नीचे जमीन पर गिर जाता है। यह वीडियो किस देश की है, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि यात्री विमान रनवे पर खड़ा हुआ है। सभी कर्मचारी मिलकर उड़ान के लिए विमान को तैयार कर रहे हैं। लेकिन यात्रियों के विमान में सवार होने के बाद ग्राउंड स्टाफ ने सीढ़ी को हटा लिया। मगर उसी समय एक स्टाफ दूसरी ओर देखते ही सीढ़ी से नीचे उतरने की कोशिश करने लगा।
नीचे खड़ा ग्राउंड स्टाफ का सदस्य उन सीढ़ियों को स्लाइड कर देता है। प्लेन से उतर रहा शख्स सीधे जमीन पर आकर गिरता है। ड्रेस के गेट अप से मालूम होता है शख्स एयरलाइंस का कर्मचारी था। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।