पंजाब में लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में इसी के चलते जालंधर शहर के राम नगर के पास गौशाला में ठंड के चलते एक व्यक्ति को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा है। घटना की सूचना जैसे ही थाना 8 में तैनात सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को मिली वह उसी वक्त मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव की पहचान करवाने की भी कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो पाई। ऐसे में इसके चलते शव को 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल में रख दिया गया।
40 साल है व्यक्ति की उम्र
सब इंसपैक्टर की मानें तो मृतक की उम्र करीब 40 साल है। मौत ठंड लगने के कारण हुई है हालांकि बाकी पूरा मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगी।
पंजाब-चंडीगढ़ में लगातार बढ़ रही ठंड
आपको बता दें कि पंजाब-चंडीगढ़ में तापमान गिरने के कारण लगातार ठंड बढ़ती ही जा रही है। दिसंबर के महीने की शुरुआत में ही मौसम में करवट लेनी शुरु कर दी थी। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। चंडीगढ़ और पंजाब के कई जिलों में आज कहीं पर बारिश और कहीं कोहरी की चेतावनी भी दी गई है। ऐसे में ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें।