दिलजीत दोसांझ विवादों में घिरते हुए दिख रहे हैं। 14 दिसंबर को सिंगर का सेक्टर-34 में कॉन्सर्ट होने वाला था। अब हाल ही में इस कॉन्सर्ट के विरोध में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है। इस याचिका में योजनाबद्ध यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और बाकी सुरक्षा उपायों पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं। चंडीगढ़ के रहने वाले रणजीत सिंह ने सिंगर पर याचिका की मांग की है।
रोकने के दिए जाए आदेश
रणजीत सिंह ने अपनी याचिका में कहा है कि जब तक सारी व्यवस्थाएं को लेकर पैदा हो रही चिंताओं का निवारण नहीं होता तब तक चंडीगढ़ प्रशान को इवेंट आयोजकों को सेक्टर-34 प्रदर्शनी मैदान में इस शो को आयोजित करने से रोकने के आदेश दिए जाएं। याचिक में आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्रों से दूर बड़े पैमाने के आयोजनों को वैकल्पिक स्थानों को तय करने का आग्रह भी किया गया है। याचिका में प्रतिवादियों को सार्वजनिक आयोजन के लिए अनुमति देने के लिए साफ दिशा-निर्देश देकर यह साफ कि जाए कि वो जरुरी सेवाओं को नहीं रोकेंगे और नागरिक अधिकारों का उल्लंघन भी नहीं करेंगे। ऐसे में इन सब मांगों को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
आम जनता के प्रतिनिधियों ने भी किया विरोध
सिंगर के कॉन्सर्ट को लेकर स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस और आम जनता प्रतिनिधियों ने भी आवाज बुलंद की है। उन्होंने कहा कि यदि चंडीगढ़ के सेक्टर-34 एग्जिबिशन ग्राउंड मं ऐसे कॉन्सर्ट होने से आस-पास रहने वाले लोगों को दिक्कत होती है। ट्रैफिक जाम से लेकर तेज साउंड से होनी वाली परेशानियां भी झेलनी पड़ती हैं। चंडीगढ़ के कई रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े प्रतिनिधियों ने चंडीगढ़ डीसी को ऐसे आयोजनों को भविष्य में शहर के बीचों-बीच करने की अनुमति देने के लिए कहा है।