उत्तर भारत में हर साल चर्चा में रहने वाले हरियाणा के अंबाला (बराड़ा) का सबसे ऊंचा रावण का पुतला इस बार खड़ा नहीं हो सका। सात लाख रुपये खर्च करते बनवाया गया 125 फीट ऊंचा और अढ़ाई क्विंटल का रावन का पुतला क्रेन टूटने से गिरकर टूट गया। इसमें किसी को चोट नहीं आई।
श्री रामलीला क्लब के संस्थापक ने मंगलवार को बताया कि पुतला तैयार करने के लिए 25 कारीगरों ने तीन महीने की मेहनत से इसे बनाया था। श्री रामलीला क्लब के संस्थापक तेजेंद्र चौहान ने सोमवार को बताया कि पुतले को खड़ा करने की तैयारी का जा रही थी।
क्रेन, अर्थमूविंग मशीन भी आ चुकी थी। तभी अचानक क्रेन में फॉल्ट आ गया। पड़ोस के गांव से अर्थ मूविंग मशीन मंगवाई तो उसका डीजल खत्म हो गया। करीब 45 मिनट पुतला क्रेन पर टंगा रहा और जब पुतले को गड्ढे में रखने का वक्त आया, तभी क्रेन का बूम टूट गया और हादसा हो गया।
अब बराड़ा के दशहरा ग्राउंड में मंगलवार को दिल्ली से लाए गए 50 फीट के रावण, 40-40 फीट ऊंचे कुंभकर्ण और मेघनाथ के रेडीमेड पुतलों का दहन होगा। प्रबंधक कमेटी का कहना है कि पहले की तरह दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।