आबू धाबी में बने श्री राम मंदिर के दर्शन के लिए पहला 25 श्रद्धालुओं का जत्था अमृतसर से रवाना हो गया है। यह जत्था 7 दिनों के बाद वापस लौटेगा। जत्था श्री दुर्गियाना तीर्थ से रवाना हुआ। वहीं श्री गोविंद यात्रा सेवा संघ की ओर से आयोजित पहली विदेश यात्रा अमृतसर से यूएई देश के अंतर्गत आते दुबई और आबू धाबी के लिए रवाना हो गई।
बता दें कि इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी आबू धाबी में बने इस मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। सबसे पहले यात्रा राम मंदिर के दर्शन करेगी। जो 7 मार्च को अमृतसर वापस पहुंचेगी। जाने से पहले श्रद्धालुओं ने श्री दुर्गियाना तीर्थ में माथा टेका कर आशीर्वाद लिया।
मंदिर की दोनों तरफ गंगा-यमुना का जल बहता है
यह मंदिर 27 एकड़ की जमीन पर बनाया गया है, जिसमें साढ़े 13 एकड़ में मंदिर का हिस्सा बना है और बाकी साढ़े 13 एकड़ में पार्किंग एरिया बनाया गया है। अबू धबी का ये मंदिर भगवान स्वामीनारायण को समर्पित है। इनके साथ-साथ इस मंदिर में सीता-राम, लक्ष्मण जी, हनुमान जी, शिव-पार्वती का विग्रह, राधा-कृष्ण, श्री गणेश, जगन्नाथ स्वामी और भगवान अयप्पा की पूजा की जाती है। इस मंदिर के दोनों तरफ गंगा और यमुना का पवित्र जल बहता है। मंदिर के दोनों तरफ सरोवर बनाएं गए हैं।