तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से जुड़ी खबर सामने आई है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह के नाम से किसी ने फर्जी अकाउंट बनाया है हालांकि इसे लेकर उन्होंने अपना रोष भी जाहिर किया है और फर्जी अकाउंट बनाने वाले को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है।
फेसबुक पर बनाया गया फेक अकाउंट
ज्ञानी हरप्रीत सिंह के फेक अकाउंट पर शिरोमणी कमेटी के सदस्यों ने भी विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि फर्जी आइडी की जानकारी खुद हरप्रीत सिंह की टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। वहीं हरप्रीत सिंह ने फेक पेज बनाने वाले को जवाब भी दिया है।
सिंह साहब ने क्या कहा?
जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने फर्जी पेज की पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि कोई भी सिख कभी भी ऐसी घटिया हरकतों पर प्रतिक्रिया नहीं दे पाएगी। चलिए इसका सामना करते हैं, आपके पास पैसा है पूरा नेटवर्क सिस्टम है चार चापलूस भी हैं लेकिन इतना नीचे गिरना नैतिकता का प्रमाण है।
ज्ञानी हरप्रीत सिंह का कहना है कि उनके नाम से फर्जी पेज बनाकर अलग-अलग पोस्ट पर घटिया कमेंट भी किए जा रहे हैं। उन्होंने लिखा कि - समुद्र में इतना नीचा टाइटैनिक भी नहीं गिरा जितना आप गिर गए। बस इतना ही कहूंगा गुरु आपका भला करें। गुरु प्यारेयो ऐसे फर्जी पेजों से सावधान रहे।