जालंधर: शहर में आए दिन गुंडागर्दी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। अब हाल ही में ताजा मामला न्यू ज्वाहर नगर मार्केट से आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, हीट सेवन के पास में एपीजे कॉलेज के स्टूडेंट्स ने सरेआम गुंडागर्दी कर दी है।
युवक पर किया हमला
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। इसमें यह देखा जा सकता है कि स्टूडेंट्स ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया है। इसी दौरान कार पर एक तेजधार हथियार के साथ हमला किया गया जिससे गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है हालांकि इस घटना का वीडियो सामने आने का बाद पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले में आरोपियों को खिलाफ कार्रवाई भी होगी।
पुलिस का भी नहीं है खौफ
पूरी घटना में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह थी कि यहां यह घटना हुई वहां से कुछ दूरी पर पुलिस ने नाका भी लगाया है। पुलिस नाके से कुछ दूरी पर घटना हुई है जिससे कई तरह के सवाल भी खड़े हो गए हैं। बेखौफ हमला कर रहे युवकों को पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि घटना से थोड़ी दूरी पर पुलिस के द्वारा नाका भी लगाया गया है।
पुलिस के नाके से कुछ दूरी पर हुई इस घटना को लेकर कई सारे सवाल भी उठे हैं। बेखौफ हमलावारों को पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है ऐसे में इसके चलते पुलिस नाके से कुछ दूरी पर हमलावारों के द्वारा घटना को अंजाम भी दिया है। आपको बता दें कि शहर में कॉड ऑफ कंडक्ट भी लगा हुआ है। ऐसे में सरेआम तेज धार हथियारों के साथ हमला होने के बाद मामला गरमा गया है।