महाराष्ट्र के एक स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद 90 से ज्यादा स्टूडेंट्स की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यह घटना उस वक्त हुई जब बच्चों ने स्कूल में दिया गया मिड-डे मील खाया और कुछ समय बाद ही उनकी हालत बिगड़ने लगी।
मिली जानकारी के अनुसार स्टूडेंट्स को उल्टियां और पेट दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि बच्चों की तबियत खराब होने का कारण क्या था।