पंजाब सरकार ने मिड डे मील में बदलाव किया है। अब मिड डे मील में केले की जगह मौसमी फल स्कूली बच्चों को खाने को दिए जाएंगे। इसमें सेब, किन्नू, अमरुद, लीची बेर और आम शामिल हैं। यह बदलाव 21 फरवरी से राज्य में लागू किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इसके आदेश दे दिए हैं।
पहले मिड डे मील में केला देना किया था
इससे पहले पंजाब सरकार ने मिड डे मील में केला देने का ऐलान किया था। पर पंजाब में कड़ाके की ठंड के कारण यह आदेश पूरी तरह से सिरे नहीं चढ़ पाया था।
CM की मीटिंग में फैसला लिया गया
मौसमी फल देने का फैसला सीएम भगवंत मान ने मीटिंग के दौरान लिया। इसके पीछे उन्होंने एक वजह भी बताई इससे स्थानीय फल उत्पादकों को भी लाभ हो सके। साथ ही स्टूडेंट्स की सेहत का ख्याल रखा जाए।