गुरदासपुर के बाबा डेरा नानक में लोहड़ी वाली शाम को सरेआम अज्ञात हमलावरों ने एक दुकान पर गोली चला दी। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके से एक जिंदा कारतूस भी मिला है। इस घटना के बाद बाजार के लोग काफी डरे हुए हैं। वहीं दुकानदार ने पुलिस से इस मामले पर सख्ती से कार्रवाई की मांग की है।
दुकानदार ने बताया कि पिछले 3 महीने से उसे लगातार धमकियां आ रही हैं। उसने मिल रही धमकियों को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। पर बावजूद इसके पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। जिस कारण आज दुकान पर गोलियां चलाई गई हैं
वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस ने अधिकारी ने बताया कि उन्हें गोली चलने की सूचना मिली थी। शुरूआती जांच में सामने आया है कि बाइक सवार 2 अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाई हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आगे की जो भी बनती कार्रवाई होगी वह की जाएगी।