ख़बरिस्तान नेटवर्क : ज़ीरकपुर के सेठी ढाबा विवादों में घिरता हुआ दिखाई दे रहा है। क्योंकि नवरात्रि के अष्टमी वाले दिन परिवार ढाबे में खाना खाने पहुंचा था। जब खाना मंगाया तो उसमें से हड्डियां निकलीं। खाने से हड्डियां निकलीं देख परिवार भड़क गया और उन्होंने इस पर आपत्ति जताई।
वेज खाने से निकली हड्डियां
महिला अमरदीप ने बताया कि उन्होंने परिवार के साथ सेठी ढाबे पर खाना खाने का प्लान बनाया। उन्हें उम्मीद थी कि नवरात्रि के मौके पर ढाबे पर से अच्छा शाकाहारी खाना मिलेगा। जब खाना ऑर्डर किया तो उसमें से हड्डियां निकली। जिसे देख वह सभी हैरान रह गईं। खाने से हड्डियां निकलने के कारण उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
शिकायत पर जवाब मिला नवरात्रि खत्म हो गई है
महिला ने आगे बताया कि जब उन्होंने इस खाने को लेकर शिकायत की तो ढाबे की तरफ से जवाब मिला की नवरात्रि खत्म हो गई है। इस बात से उन्हें और भी ठेस पहुंची क्योंकि ढाबे वाले गलती मानने की बजाय उल्टा नवरात्रि खत्म होने की बात कहकर मामले को खत्म करना चाहते हैं।
हड्डियां नहीं बल्कि सब्जियां थीं
इस मामले पर ढाबा मालिक वंश सेठी ने कहा कि यह गलती रसोई स्टाफ से हुई है। हम अपनी गलती मान रहे हैं। अष्टमी के मौके पर यह हुआ, जिसे हम मान रहे हैं और मामले की हम जांच करेंगे कि यह कैसे हुआ।
फूड डिपार्टमेंट को शिकायत करेगा परिवार
परिवार अब इस मामले की शिकायत फूड डिपार्टमेंट से करेगा। कनिका का कहना है कि खाने से हड्डी निकली है जोकि एक गलत चीज है। हमने वेज खाना मंगाया था पर उसमें से हड्डी निकल रही है। हम इसकी शिकायत करेंगे ताकि भविष्य में किसी से इस तरह की घटना न हो।