मशहूर यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के 2 यूट्यूब चैनल हैक हो चुके हैं। खुद इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके दी है। रणवीर के शो पर बड़े-बड़े राजनेता, बॉलीवुड एक्टर और यहां तक कि क्रिकेटर्स तक आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। उनके यूट्यूब पर 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
पहले इंटरव्यू, फिर चैनल किया डिलीट
रणवीर के दोनों चैनल्स रणवीर अलाहबादिया और बीयर बाइस्पस को पहले हैकर्स ने हैक किया। हैकिंग करने के बाद उनके चैनल पर डाले गए सभी इंटरव्यू और पोडकास्ट डिलीट किए गए। इसके बाद उनका चैनल ही डिलीट कर दिया गया। इससे दुखी होकर उन्होंने इंस्टा पर स्टोरी शेयर की है।
चैनल हैक होने के बाद खाया बर्गर
रणवीर अलाहबादिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी देते हुए एक स्टोरी लगाई इसमें उन्होंने बर्गर और फ्राइज की फोटो डाली और लिखा, “मेरे दो मेन चैनलों को हैक किए जाने का जश्न मेरे पसंदीदा खाने के साथ मना रहा हूं। शाकाहारी बर्गर। बीयर बाइसेप्स की मौत मिली डाइट की मौत से। मुंबई वापस आ गया हूं।
लिखा क्या मेरे यूट्यूब करियर का अंत है
रणवीर अलाहबादिया ने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई और तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वो आंखों पर स्लीपिंग मास्क लगाए हुए स्माइल करते हुए नजर आए। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘क्या ये मेरे यूट्यूब करियर का अंत है? आप सबको जानकर अच्छा लगा।
बता दें, रणवीर अलाहबादिया और उनकी टीम इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है। ये लोग यूट्यूब से कॉन्टेक्ट में हैं और चैनल को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।