पंजाब में रूपनगर के कीरतपुर साहिब के पास सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। रॉन्ग साइड से आ रही एक्सयूवी ने स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। जिसमें स्विफ्ट कार के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए है। एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली नंबर की एक्सयूवी (नंबरDL 8C ACA 2861) में दो लड़के और एक लड़की सवार थी और एक ड्राइवर ने ड्रिंक की हुई थी। वह नशे की हालत में मौज-मस्ती करते हुए कीरतपुर साहिब से मनाली की ओर जा रहा था। उसी समय हिमाचल प्रदेश से स्विफ्ट टैक्सी कीरतपुर की ओर आ रही थी। तभी जोरदार टक्कर हो गई। वहीं कार डिवाडर के ऊपर चढ़ गई।
वहीं, हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया और करीब एक घंटे तक कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं मिला। काफी समय बाद एंबुलेंस पहुंची। मौके पर पुलिस भी मौजूद है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।