हरियाणा की राजनीति में दो पहलवानों की एंट्री हो गई है। बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने विनेश और बजरंग को पार्टी की सदस्यता दिलाई। 4 सितंबर को दोनों पहलवानों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की थी
रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दिया
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा भी दे दिया । विनेश फोगाट ने ट्वीट कर कहा, भारतीय रेलवे में सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। अपने जीवन के इस मोड़ पर, मैंने खुद को रेलवे सेवा से अलग करने का फैसला किया है और अपना त्याग पत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौंप दिया है। रेलवे ने मुझे देश की सेवा करने का जो अवसर दिया है, उसके लिए मैं सदैव भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।
हरियाणा विधानसभा चुनाव
बता दें कि हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले थे। मगर चुनाव आयोग ने इसे पोस्टपोन करते हुए अगली तारीख 5 अक्टूबर की दी है। 5 अक्टूबर को हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे।