दिल्ली सरकार ने अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने का निर्देश दिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है। प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने सरकारी दफतरों में वर्क फ्रॉम होम लागू करने का फैसला लिया है। सके क्रियान्वयन के लिए आज दोपहर 1 बजे सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक होगी।
वहीं, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके स्कसेना ने मंगलवार को सभी सरकार कर्मचारियों के लिए अलग-अलग समय पर ऑफिस आने का निर्देश दिया। दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (MCD) के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालय संशोधित समय-सारिणी का पालन करेंगे।
कॉर्पेशन ऑफिस शाम 5 बजे तक खुलेंगे
MCD ऑफिस सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक काम करेंगे, जबकि दिल्ली सरकार के ऑफिस सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक काम करेंगे। यह आदेश 28 फरवरी, 2025 तक प्रभावी रहेगा।
GRAP- 4 हो चुका लागू
आपको बता दें कि प्रदूषण की चादर में दिल्ली छिपी हुई है। वहीं, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने 18 नवंबर 2024 की सुबह 8 बजे से दिल्ली-NCR में बदले हुआ ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे फेज को लागू कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और आस-पास के इलाके में हवा लगातार जहरीली हो गई है। वायु प्रदूषण के बढ़ते लेवल के बीच, ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध और सार्वजनिक प्रोजेक्ट्स पर निर्माण कार्य स्थगित करने सहित नियंत्रण उपायों के बावजूद मंगलवार सुबह AQI का फीगर 500 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।