पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि जल्द ही महिलाओं को 1100 रुपए देने वाली योजना शुरू की जाएगी। आने वाले बजट में हम इसके लिए प्रावधान ला रहे हैं। हमने जो भी वादे किए हैं, उसे पूरा किया है। पंजाब में सभी वादे पूरे किए जाएंगे। हम धर्म की राजनीति नहीं करते।
AAP गारंटी को पूरा करती है
उन्होंने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में महिलाओं को 2100 रुपये देने की घोषणा की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे मुफ्त की रेवड़ी बताया और अब भाजपा खुद वहां महिलाओं को 2500 रुपये देने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जो भी गारंटी देती है, उसे जरूर पूरा करती है।
बातचीत से हल होगी समस्या
वहीं किसानों के साथ केंद्र की बातचीत के न्योते पर सीएम मान ने कहा कि यह अच्छी बात है। इस समस्या हल सिर्फ बातचीत से ही निकल सकता है। अगर सरकार किसानों से बात नहीं करेगी तो किससे करेगी। 14 फरवरी को होने वाली बैठक में सीएम मान शामिल होंगे या नहीं उन्होंने इस बारे में नहीं बताया।