जालंधर की रेलवे कॉलोनी में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की महिला कांस्टेबल का पुलिस को शव मिला है। मृतका की पहचान अनीशा (24) के रूप में हुई है। जो राजस्थान की रहने वाली थी। अनीशा का पति भी उसी के साथ रहता था। थाना नवी बारादरी की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसएचओ रविंदर कुमार ने बताया कि शव को जालंधर सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। पोसटमार्टम के बाद ही मौत का असल कारण पता चल पाएगा। फिलहाल पहली जांच में मामला फंदा लगाकर आत्महत्या करने का ही लग रहा है।
पुलिस ने परिवार को दी सूचना
क्राइम सीन की जांच में किसी तरह का कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। मौत की सूचना अनीशा के परिवार को दे दी है।
पति से होगी पूछताछ
वहीं पुलिस ने अनीशा के पति अंकुर कुमार को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अन्य कोई बात सामने आती है तो उस पर भी कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस को मृतका के शरीर पर निशान भी मिले हैं।