With which team will India match in the semi-finals, see complete details here : भारत रोहित शर्मा की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। अब सभी बेताब है जानने के लिए कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल मैच में किस टीम के साथ खेलेगी। भारत के सफर की बात करें तो वह पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ग्रुप में शामिल है। पहला मैच भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीता था। इसके बाद पाकिस्तान को भी 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत को ग्रुप स्टेज में अंतिम मैच न्यूजीलैंड के साथ 2 मार्च को खेलना है। हालांकि टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह पहले ही पक्की हो चुकी है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगा।
दुबई और लाहौर में सेमीफाइनल मैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित होगा। टॉस भारतीय समयनुसार 2 बजे और मैच 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
सेमीफाइनल किस टीम के साथ होगा?
न्यूजीलैंड भारत के साथ ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंची दूसरी टीम है। अब भारत का सेमीफाइनल मैच किस टीम के साथ होगा। इसके लिए भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच खास बन गया है। अगर भारत जीतती है तो वह अंक तालिका में टॉप पर रहेगी और ऐसा ही न्यूजीलैंड के साथ भी है। अगर भारत टॉप पर रहती है तो उसका सामना ग्रुप बी की नंबर 2 पायदान पर रहने वाली टीम के साथ होगा। अगर भारत न्यूजीलैंड से मैच हारती है तो उसका मैच बी ग्रुप की टॉप टीम के साथ होगा।