पंजाब में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है , सुबह से ही कई जिलों में बादल छाए हुए है। वही मौसम विभाग के अनुसार आज और कल यानि 22 जुलाई को तेज बारिश हो सकती है । जिसके कारण आज राज्य में यलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते दिन कुछ जगहों हल्की बारिश हुई थी । वहीं, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट में ओरेंज फ्लैश अलर्ट जारी किया है। जबकि बाकी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
गर्मी से मिलेगी राहत
मोहाली में सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के 12 जिलों में भारी से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं अमृतसर, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना और पटियाला मध्यम बारिश की संभावना है। बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि इन दो दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
तापमान सामान्य के करीब पहुंचा
वहीं तापमान की बात करें तो राज्य में अधिकतम तापमान में औसतन 0.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट सामान्य मानी जा रही है। पंजाब में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस पटियाला में दर्ज किया गया। वही अगर जालंधर के मौसम की बात करे तो जालंधर में सुबह से ही बादल छाए हुए है, वही तापमान 32 डिग्री दरज किया गया है।