ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में रात के सुहाने मौसम से लोगों को बड़ी राहत मिली। जहां कई इलाकों में ठंडी हवाएँ चली तो कुछ इलाकों में झमाझम बारिश भी हुई। तेज हवाओं के कारण धूल भरी आंधी चली साथ ही कई इलाकों में रात भर लंबा कट भी लगा। पंजाब के कई जिलों में बीते रात 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलीं। जिस वजह से कुआलालंपुर से अमृतसर आने वाली फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा।
18 और 19 को होगी बारिश
बता दें कि बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रैल को भी बारिश की संभावना जताई गई है। जो इसके अगले दो दिनों तक जारी रहेगी। पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकतम तापमान में 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई। जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक रही।
पंजाब में सबसे ज्यादा तापमान बठिंडा से दर्ज की गई, जहां तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं फरीदकोट में भी तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज की गई। विभाग ने जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट में बिजली गिरने, बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के 7 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं बिहार में भी आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है। दिल्ली में भी लोगों को लू से राहत मिल सकती है।
किसानों की बढ़ी मुश्किलें
किसानों ने गेहूं की कटाई शुरू कर दी है और अनाज मंडियों में आना शुरू हो गया है। एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, कई जगहों पर बारिश और तेज हवाओं के कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खराब मौसम के कारण अब कटाई का काम भी रुक सकता है। बाजारों में बिकने वाली फसलें और खेतों में खड़ी पकी फसलें भी क्षतिग्रस्त हो सकती हैं। फसलें नष्ट हो रही हैं।