पंजाब में आज से लेकर सात दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बन्स सक्रिय हो गया है। जिसके कारण हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। कुछ इलाकों में ताजा बर्फबारी भी हुई। जिसके बाद मैदानी इलाकों में हल्की ठंड बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक हवाओं की दिशा पहाड़ों से मैदान की ओर है। ताजा बर्फबारी के बाद आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी।
चंडीगढ़ में AQI 200 से नीचे
लुधियाना और अमृतसर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) एक बार फिर 200 के पार पहुंच गया है। जबकि अन्य शहरों में यह 100 से 200 के बीच है। लेकिन चंडीगढ़ में थोड़ी राहत देखने को मिली है। हवा का रुख पश्चिम की ओर होने से वायु प्रदूषण में थोड़ा बदलाव आया है। चंडीगढ़ में AQI 200 से नीचे बना हुआ है।
हिमाचल में ऊंचे पहाड़ों पर 3 दिन बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ों पर अगले तीन दिन तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। इसके चलते पांच जिलों किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, कांगड़ा और चंबा की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक सकती हैं। लेकिन अन्य सात जिलों में दो महीने से चल रहा सूखा खत्म होने के आसार नहीं हैं।
हरियाणा में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बदला मौसम
पहाड़ों पर सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण हरियाणा में मौसम बदल गया है। कई जिलों में सुबह-शाम हल्का कोहरा छाने लगा है। साथ ही पारे में भी गिरावट देखने को मिल रही है। 24 घंटे में रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है।
फेंगल तूफान आज पुडुचेरी और तमिलनाडु से टकराएगा
बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान शनिवार शाम तक पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम जिले के बीच समुद्र तट से टकराएगा। मौसम विभाग ने इस दौरान 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है। तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी आशंका है।
इसके चलते शनिवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। लोगों को भी घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। हालांकि, 28 नवंबर से ही समुद्र तटीय इलाकों में बारिश और तेज हवा की शुरुआत के साथ तूफान का असर दिखने लगा था।