वेब खबरिस्तान, नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं के कारण मंगलवार को वायु गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार के एक दिन बाद बुधवार को भी दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार जारी रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के राष्ट्रीय बुलेटिन के अनुसार, बुधवार सुबह 7.05 बजे दिल्ली की हवा में सुधार के साथ औसत AQI 258 (खराब) दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 312 (बहुत खराब) पर था। दरअसल, मंगलवार शाम 6 बजे तक AQI पहले ही सुधरकर 294 हो गया था। औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक पिछले दो सप्ताह से काफी हद तक 'गंभीर' और 'बहुत खराब' श्रेणी के ऊपर के आसपास बना हुआ था।
दो दिनों में बूंदाबांदी की संभावना
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कहा कि भले ही पूर्वानुमान से पता चलता है कि आने वाले दिनों में एक्यूआई 'बहुत खराब' के आसपास रहने की संभावना है, लेकिन इसके दोबारा 'गंभीर' होने की संभावना नहीं है। पूर्वानुमानों से पता चलता है कि बुधवार रात को एक और पश्चिमी विक्षोभ दिल्ली को प्रभावित कर सकता है, अगले दो दिनों में बूंदाबांदी की संभावना है।
'गंभीर' श्रेणी के प्रतिबंध हटाये गये
एनसीआर में मंगलवार को हवा में सुधार को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को एक इमरजेंसी बैठक बुलाने के लिए प्रेरित किया और बाद में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) चरण-3 या 'गंभीर' श्रेणी के तहत लगाए गए सभी प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। इसका मतलब है कि पूरे एनसीआर में एक बार फिर निजी निर्माण की अनुमति मिल गई है।
चार पहिया वाहन से प्रतिबंध हटा
इसमें कहा गया है कि दिल्ली और पड़ोसी गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल चार पहिया वाहनों के चलने पर प्रतिबंध भी हटा दिया गया है। चरण-3 के प्रतिबंध खत्म किए जाने के बाद एनसीआर में अब जिन अन्य कामों की अनुमति दी गई है, उनमें खनन गतिविधियों को फिर से शुरू करने के साथ-साथ स्टोन क्रशर चलाना भी शामिल है।