जालंधर वार्ड नंबर 35 से कांग्रेस उम्मीदवार और प्रमुख खेल प्रमोटर सुरिंदर सिंह भापा की धर्म पत्नी हरशरण कौर हैप्पी ने वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार किया। वार्डवासियों से मिले प्यार से उत्साहित होकर हैप्पी ने कहा कि वार्डवासियों से मिले प्यार से मेरा हौंसला बढ़ा है। मैंने हमेशा अपने वार्ड को अपना परिवार माना है और वार्डवासियों ने मुझे जो प्यार और सम्मान दिया है, उसका मैं हमेशा ऋणी रहूंगी।
उन्होंने आगे कहा कि वे अपने वार्डवासियों की सेवा में 24 घंटे उपस्थित रहती हैं और आगे भी यह सेवा इसी प्रकार जारी रहेंगी। वार्ड को सबसे विकसित इलाका बनाने का ही हमारा लक्ष्य रहेगा। जिस तरह से लोगों को प्यार मिल रहा है हम उसमें कामयाब भी होंगे।इस बार वह इस सीट को बड़े अंतर से जीतेंगी और यह सीट कांग्रेस की झोली में डालेंगे।