आम आदमी पार्टी से वार्ड नंबर 69 से चुनाव मैदान में उतरीं हरसिमरन कौर उर्फ सिमरोनी को इलाके के लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। श्री दुर्गा मंदिर में इलाकनिवासियों ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें दविंदर सिंह रोनी विशेष रूप से शामिल हुए। जहां इलाकानिवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया
इस दौरान महिलाओं और युवाओं ने उनसे इलाके की समस्याओं से अवगत कराया। जिसे सुनने के बाद देविंदर सिंह रोनी ने आश्वासन दिया कि इलाके में आपकी जो भी समस्याएं हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। इस दौरान बैठक में जसपाल कश्यप (चाचा), रवि सनोत्रा, गिरदारी लाल, साहिल, बब्लू, प्रिंस, निक्कू, नीरज, करण भगत व अन्य मौजूद रहे।