पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद चरणजीत सिंह चन्नी और पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक ओलंपियन परगट सिंह वार्ड नंबर 35 से कांग्रेस उम्मीदवार और प्रमुख खेल प्रमोटर सुरिंदर सिंह भापा की पत्नी हरशरण कौर हैप्पी के पक्ष में डो-टू-डोर कैंपेन चलाया गया। बूटा गांव, वडाला कॉलोनी और वार्ड के अन्य इलाकों में प्रचार करते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हैप्पी जैसे पार्षद हर वार्ड में आने चाहिए, जिस तरह से हैप्पी ने अपने वार्ड में रिकार्ड विकास कार्य किए हैं, वह उल्लेखनीय है।
हैप्पी को वोट देकर बड़ा नेता बनाएं -चन्नी
सांसद चन्नी ने कहा कि हैप्पी ने सड़कें और सबकुछ बहुत अच्छा बना दिया है। उन्होंने वार्ड निवासियों से अपील की कि वे हैप्पी के काम पर मोहर लगाएं और उसे बड़ा नेता बनाएं। ताकि वह सबकी सेवा कर सकें, जैसे आप सब ने मुझ पर भरोसा दिखाया है, ठीक उसी तरह से हरशरण कौर हैप्पी को भी रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज करवाएं।
हैप्पी को भारी वोटों से बढ़त दिलाएं -परगट सिंह
इस मौके पर विधायक परगट सिंह ने भी हैप्पी के काम की सराहना की और कहा कि अब समय आ गया है कि हैप्पी ने जो काम किया है उसका बदला चुकाया जाए। हरशरण कौर हैप्पी को भारी बढ़त से जिताएं ताकि वार्ड के बचे हुए काम जल्द पूरे हो सकें।