SGPC ने बड़ा एक्शन लेते हुए तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से चार्ज वापिस ले लिया है। आपको बता दें कि उनसे 15 दिनों के लिए चार्ज वापस ले लिया गया है। उनकी जगह अब दमदमा साहिब के हेड जगतार सिंह रहेंगे। हरप्रीत सिंह पर लगे आरोपों की जांच करने के लिए 3 सदस्यों की कमेटी भी बनाई गई है।
पंज सिंह साहिबानों की बैठक में भी नहीं होंगे शामिल
वहीं जांच के दौरान ज्ञानी हरप्रीत सिंह पंज सिंह साहिबानों की बैठक में भी शामिल नहीं हो पाएंगे। 3 सदस्यी कमेटी को 15 दिन के अंदर सारी जांच करने के लिए कहा है। इसी के साथ ज्ञानी हरप्रीत सिंह से तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार का पद भी वापिस ले लिया है।
हरजिंदर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक
यह बैठक SGPC के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुआ है। इस दौरान ज्ञानी हरप्रीत सिंह के रिश्तेदार गुरुप्रीत सिंह द्वारा ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर लगाए गए आरोपों पर भी चर्चा हुई हालांकि SGPC अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इस मामले में मीडिया से कोई जानकारी नहीं शेयर की। उनका कहना है कि इस बारे में विस्तार से जानकारी जल्दी ही प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी जाएगी।