देश में 4 राज्यों की 15 विधानसभा और नांदेड़ लोकसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी हैं। इसमें से उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर वोट डाली जा रही है। वहीं, करहल, मीरापुर, ककरौली, सीसामऊ सीट, मुजफ्फरपुर में पुलिस से झड़पें हुईं। वोटिंग के बीच एक दलित युवती की हत्या कर दी गई है। लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि सपा को वोट देने से मना करने पर युवक ने बेटी को मार दिया।
वहीं, चुनाव आयोग ने सपा की शिकायत पर 7 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि इन्होंने वोटर्स के वोटर आईडी चेक किए और बूथ पर नहीं जाने दिया। जानकारी के मुताबिक, कानपुर में 2, मुरादाबाद में 3 और मुजफ्फरनगर में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए।
दोपहर 3 बजे तक 41.92% वोटिंग हुई
दोपहर 3 बजे तक 9 सीटों पर 41.92% वोटिंग हुई। सबसे कम गाजियाबाद में 12.87% वोट डाले गए। सबसे ज्यादा कुंदरकी में 41.01% वोटिंग हुई। जिन सीटों पर वोटिंग हो रही उसमें 4 सीटें सपा और 5 NDA के पास थी।
सपा विधायक को किया हाऊस अरेस्ट
कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने कहा-मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रशासन लोगों को डरा रही है। चमनगंज इलाके में पुलिस और RAF ने लोगों को दौड़ाया। कानपुर में सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी को हाउस अरेस्ट किया गया है। उनके घर के बाहर पुलिस तैनात है।