कनाडा सरकार एक बार फिर स्टडी वीजा नियमों पर सख्त होती नजर आ रही है। अब कनाडा में स्टूडेंट्स अपना कॉलेज नहीं बदल सकेंगे। नए नियमों के मुताबिक, अगर कोई स्टूडेंट भारत से कनाडा के किसी कॉलेज में एडमिशन लेता है तो उसे वहां पहुंचने के बाद कॉलेज बदलने की इजाजत नहीं होगी।
30 दिन में छोड़ना होगा देश
इतना ही नहीं, अगर वे अपना कॉलेज बदलना चाहते हैं तो उन्हें दोबारा स्टडी वीजा के लिए आवेदन करना होगा। यदि वीज़ा देने से इनकार कर दिया जाता है, तो स्टूडेंट को 30 दिनों के भीतर कनाडा छोड़ना होगा। यह भी बता दें कि जिस कॉलेज में स्टूडेंट ने फीस जमा कर दी है, उसे वह फीस वापस नहीं मिलेगी।
वहीं, अगर भारत की बात करें तो करीब ढाई लाख स्टूडेंट कनाडा में पढ़ाई करने जाते हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या पंजाब के स्टूडेंट्स की है।
अब कनाडा एयरपोर्ट पर भारतीयों की होगी सख्त चैकिंग
वहीं अब कनाडा भारत आने वाले हर पैसेंजर्स की एयरपोर्ट पर और कड़ी सुरक्षा और स्क्रीनिंग होगी। रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा की ट्रांसपोर्ट मंत्री अनीता आनंद ने इसका ऐलान किया। कनाडा की सरकार ने ये फैसला ऐसे वक्त में लिया है, जब भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संकट बढ़ा हुआ है।
वहीं एयर कनाडा ने कहा कि सख्त जांच करने के कारण इंटरनेशनल को सिक्योरिटी चेकपॉइंट पर सामान्य समय से ज्यादा वक्त तक इंतजार करना पड़ सकता है। भारत जाने वाले पैसेंजर्स के लिए सिक्योरिटी स्क्रीनिंग सख्त कर दी गई है।