हरियाणा की जुलाना सीट से जीतकर पहली बार विधायक बनीं और ओलंपिक खिलाड़ी रहीं विनेश फोगाट के गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पोस्ट में 'लापता विधायक की तलाश' लिखा गया है। सोशल मीडिया पर भी ये पोस्टर वायरल हो रहे हैं। साथ ही लिखा है कि लापता विधायक की तलाश। पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन विधायक पूरे सत्र से लापता रहीं। अगर किसी को दिखें तो जुलाना वालों को सूचित करें।
कैप्टन योगेश को 6,000 से ज्यादा वोटों से हराया
दरअसल, हरियाणा विधानसभा का 4 दिवसीय सत्र 19 नवंबर तक चला। इस सेशन में पहली बार MLA बनीं विनेश फोगाट गैरहाजिर रहीं। वह पहले वायनाड में प्रियंका गांधी का प्रचार करने में लगी रहीं। इसके बाद महाराष्ट्र में कांग्रेस का प्रचार किया। प्रचार समाप्त होने के बाद उनका पोस्टर वायरल हो रहा है। बता दें कि विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी को 6,000 से ज्यादा वोटों से हराया था।
कुश्ती में जीते हैं कई मेडल
बता दें कि विनेश फोगाट ने कुश्ती में कई मेडल जीते हैं। वह कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन बार गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की अकेली एथलीट हैं। उन्होंने यह मेडल साल 2014, 2018 और 2022 में हासिल किए। वहीं इसी साल पेरिस में हुए ओलिंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण विनेश फोगाट को रेसलिंग के फाइनल से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। विनेश ने रेसलिंग के 50 किग्रा विमेंस कैटेगरी में लगातार 3 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी।