दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे (Delhi-Amritsar-Katra Expressway) से माता वैष्णों देवी के लिए और गोल्डन टेंपल (अमृतसर) सड़क मार्ग से जाना अब आसान हो गया है। पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर को जोड़ने वाला ये एक्सप्रेस वे हरियाणा के हिस्से में शुरू हो गया है।
बूथलैस टोल सिस्टम भी शुरू
ट्रायल रन सफल रहने के बाद अब बूथलैस टोल सिस्टम भी शुरू हो गया है। इस एक्सप्रेसवे की फोर लेन पर कारें 120 की स्पीड से दौड़ने लगी है। सड़के दोनों ओर सुरक्षा के लिए रेलिंग भी लगाई गई है। ताकि कोई लावारिस पशु सड़क पर ना आ जाए इसके लिए दिवार भी बनाई गई है। सड़क के डिवाइडर पर हरियाली के लिए पौधारोपण भी किया गया और पौधों में पानी देने के लिए फव्वारे लगाए गये हैं।
पंजाब में इसकी लंबाई 261 किलोमीटर
बता दें कि एक्सप्रेसवे का पहला चरण शुरू हो गया है। एक्सप्रेसवे से लेकर कैथल जिले के पंजाब बॉर्डर तक के 135 किलोमीटर के हिस्से पर अब गाड़ियां दौड़ते हुए नजर आ रही हैं। पंजाब में इस एक्सप्रेसवे की लंबाई लगभग 261 किलोमीटर है। दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के हरियाणा की तरफ 8 टोल बैरियर बनाए गए हैं।
टौल टैक्स इतना लगेगा
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के केएमपी-कैथल खंड का इस्तेमाल करने पर कार-जीप आदि को एक तरफ यात्रा करने पर 240 रुपये तो दोनों तरफ के 360 रुपये टोल टैक्स देना होगा। वहीं, हल्के कमर्शियल वाहनों से 385 और 580 रुपये तो 2 एक्सल बस व ट्रक को एक तरफ के लिए 805 और दोनों तरफ के लिए 1210 रुपये टोल टैक्स देना होंगा।
कमर्शियल गाड़ियों को इतना देना होगा किराया
इसी के साथ 3 एक्सल वाली कमर्शियल गाड़ियों को एक तरफ का 880 रुपये तो दोनों ओर का 1320 रुपये टोल टैक्स देना होगा। गाड़ियों को एक्सप्रेसवे पर हर एंट्री प्वॉइंट पर पर्ची दी जाएगी और एग्जिट प्वॉइंट पर टोल टैक्स लिया जाएगा।
NHAI 669 किमी का निर्माण कर रहा
बता दें कि पंजाब में इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से व्यापार को फायदा मिलेगा वहीं जमीनों के रेट भी बढ़ेंगे। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, 669 कि.मी. का निर्माण कर रहा है। यानी सोनीपत से पंजाब बॉर्डर तक एक्सप्रेसवे पूरा होकर शुरू हो चुका है।
बाइक और ऑटो को नहीं आने दिया जाएगा, 7 टोल प्लाजा भी
आधुनिक डिजायन के साथ बनाया गया ये एक्सप्रेस वे कई मायनों में खास है। इस एक्सप्रेस वे पर केवल लाइट मोटर व्हीकल और हैवीमोटर व्हीकल ही चल सकते हैं। बाइक, ऑटो रिक्शा इस सड़क पर नहीं चल सकते। जगह जगह इसके लिए साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं। एक्सप्रेस वे पर हरियाणा के हिस्से में सोनीपत, रोहतक और जींद को जोड़ने वाली कनैक्टिविटी का एक्सेस भी दिया गया है। फिलहाल 117 किलोमीटर के दायरे में सात टोल प्लाजा शुरू किए गए है।